नई दिल्ली, एंजेसी। उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर को होगा। नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कांशीराम स्मृति उपवन में दोपहर सवा दो बजे शपथ लेंगे।शासन स्तर पर इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए तैयारी शुरू हो गयी है।शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित तमाम पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगें।
कुछ इस प्रकार होगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से सेना के विशेष विमान से दोपहर 12:55 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। पीएम 13:55 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।यहां उनका भाजपा कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।इसके बाद वह कांशीराम स्मृति उपवन के लिए प्रस्थान करेंगे।पीएम दोपहर 14:15 बजे मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचेंगे।यहां प्रधानमंत्री नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
यहां करीब एक घण्टा पांच मिनट रुकने के बाद प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।प्रधानमंत्री दोपहर 15:20 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।यहां से वह दोपहर 15:40 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।बताया जा रहा है कि यूपी के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में ग्यारह राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।शपथ ग्रहण को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किये हैं।