रिलायंस जियो की फ्री इंटरनेट और कॉल सेवा की पेशकश के बाद अब एक और कंपनी देशभर में फ्री में इंटरनेट सेवा देने की तैयारी कर रही है। जियो के यूजर्स फिलहाल 31 मार्च तक फ्री कॉलिंग और इंटरनेट सेवा का लाभ ले रहे हैं लेकिन बाद में उनको इसके लिए भुगतान करना पड़ सकता है पर चीन की ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा भारत में फ्री में इंटरनेट सेवा देने की कवायद कर रही है।
एक नई रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में फ्री इंटरनेट सेवा देने के लिए अलीबाबा की कंपनी यूसीवेब टेलीकॉम कंपनियों और वाई-फाई सेवा देने वाली कंपनियों के साथ इस बारे में बातचीत कर रही है।
अलीबाबा मोबाइल बिजनेस के ओवरसीज बिजनेस के प्रेसिडेंट जैक हुआंग का कहना है, हमलोग निश्चित रूप से इंटरनेट सेवा देने वाली और वाई-फाई सेवा देने वाली कंपनियों के साथ मिलकर काम करने के अवसर तलाशेंगे। हम लोग यूजर्स को सबसे कम कीमत पर डाटा और बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं, यहां तक की फ्री कनेक्टिविटी भी। हम इस बारे में बातचीत कर रहे हैं।
ऐसे राज्यों में फ्री इंटरनेट सेवा देने पर विचार
अलीबाबा की कंपनी यूसीवेब कथिततौर पर भारत में फ्री इंटरनेट सेवा देने की योजना पर अभी काम कर रही है और संभावित साझेदार कंपनियों से बात कर रही है। कंपनी फिलहाल उन राज्यों में फ्री इंटरनेट देने पर विचार कर रही हैं जिनमें कनेक्टिविटी की समस्या है।
हुआंग ने कहा कि वे लोग भौगोलिक तरीके पर विचार कर रहे हैं क्योंकि भारत के प्रत्येक राज्य में कनेक्टिविटी की समस्या नहीं है, इसलिए वे लोग उन राज्यों में ऐसी सेवा देने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे जहां पर सबसे अधिक कनेक्टिविटी की समस्या है। इसके अलावा उन उपभोक्ताओं का व्यापक विश्लेषण करेंगे, जिनको वास्तव में फ्री इंटरनेट सेवा की जरुरत होगी।
गौरतलब है कि अलीबाबा पहली ऐसी कंपनी नहीं है जो देश में फ्री इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने पर काम कर रही है। इससे पहले फेसबुक ने भी इसी उद्देश्य से internet.org और फ्री बेसिक प्रोजेक्ट्स की शुरूआत की थी। लेकिन नेट न्यूट्रैलिटी का मुद्दा उठाए जाने के बाद कंपनी ने अपनी सेवा वापस ले ली थी।