सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
अटरिया – दिनांक 20/09/2017 को अटरिया थाना क्षेत्र गनेरा के हरिश्चन्द्र के गन्ने के खेत में मिले गोवंशी जानवरो के कटे हुए सिर व पैर कटे होने की सूचना पर थाना अटरिया में मु.अ.सं.184/17 धारा 3/5/8 के तहत अग्यात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमे आज मंगलवार को अटरिया पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जिसमे थानाध्यक्ष ओपी राय के निर्देशन में उपनिरीक्षक मुऩेश कुमार, एवं राजेश कुमार, का. सुरेंद्र सिंह व डील चन्द्र की टीम बनाकर कार्यवाही प्रारंभ की गई थी तो शुरूआती दौर में दिनांक 25/09/2017 को अभिगण रमेश पासी पुत्र केशन निवासी पहाड़ापुर थाना अटरिया, व फैशल पुत्र बंजारा निवासी अमानीगंज, जनपद लखनऊ का नाम सामने आया, मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को ग्राम चंदौली व कोडरिया की सड़क के बीच पुलिस की घेरा बन्दी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों पहले गोवंशी जानवरो के सिर व पैर कटे मिले थे, जिसकी सूचना हिंदू युवा वाहिनी अटरिया के कार्यकर्ता द्वारा पुलिस को दी गई थी, और देर शाम हिंदू युवा वाहिनी सिधौली के नगर अध्यक्ष प्रतीक सिंह व मंडल अध्यक्ष अटरिया उत्कर्ष सिंह , मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला के द्वारा ग्यापन भी दिया गया था, जिसके चलते थाने में अग्यात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.