28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​अब हर महीने के पहले शनिवार को चलेगा सफाई अभियान…

लख़नऊ,दीपक ठाकुर। स्वछता हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है बस जरूरत है तो इसके प्रति जागरूक होने की प्रदेश वासियों को यही बात समझाने के लिए आज मई महीने के पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सफाई का जिम्मा खुद अपने हाथ में थामा।

शनिवार तकरीबन सुबह 7 बजे योगी आदित्यनाथ लखनऊ के बालू अड्डे पर झाड़ू ले कर पहुंच गए और वहां की सफाई शुरू कर दी। इस मौके पर उनके साथ तमाम नेता अधिकारी मंत्री भी मैजूद रहे और उन्होंने भी योगी जी के साथ सफाई का मोर्चा संभाला।

कल ही मीडिया से रूबरू हुए प्रदेश के मुखिया ने उत्तर प्रदेश में गंदगी की जो फिल्हाल की रेटिंग है उस पर चिंता जताई थी और कहा था कि स्वछता को लेकर उनकी सरकार काफी संजीदा है और वो हर स्तर पर प्रदेश को गंदगी मुक्त कर के ही रहेंगे।शायद योगी आदित्यनाथ इस बात को काफी बेहतर तरीके से समझते हैं कि किसी योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उसमे खुद लगना पड़ता है साथ ही लोगों को भी उसके फ़ेयदे और नुकसान को बताना होता है और यही कारण रहा कि सफाई की कमान खुद योगी ने संभाली और सबको आदेशित किया कि अब हर माह के प्रथम शनिवार को ऐसा ही नजारा होना चाहिए ताकि प्रदेश गंदगी मुक्त हो और केंद्र सरकार का स्वक्षता अभियान सफल बने।

भारत में स्वक्षता अभियान का जो बीड़ा हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने उठाया है उसी क्रम में योगी आदित्य नाथ भी सफाई को लेकर जोर शोर से कार्यरत हैं उन्होंने अपने सहयोगियों और सरकारी नुमाइंदों से भी साफ शब्दों में ये कह दिया है कि गंदगी उन्हें बर्दाश्त नही और यही वजह रही कि उन्होंने यूपी की कमान संभालने के बाद जिन जिन विभागों का भी दौरा किया सब मे साफ सफाई के लिए सभी को खरी खरी सुनाई उनके इन्ही सख्त तेवर को ध्यान में रखते हुए आला अधिकारी और पुलिस अधिकारी तक खुद झाड़ू लेकर सफाई करते नज़र आये थे। 

सफाई ज़रूरी है और ये तभी सम्भव है जब हम आप सभी अपने आस पास की जगह को साफ रखेंगे योगी जी का ये अभियान तभी सफल बन पायेगा जब प्रदेश का हर नागरिक सफाई के प्रति जागरूक होगा इसके लिए विभाग और आम जनता को साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत है स्वक्षता से वातावरण भी शोभनीय बन जाता है ये बात सभी को समझना चाहिए तभी सफाई का मिशन सफल होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें