28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​अमीनाबाद में जाम से लोग आहत कंट्रोल करने वालो के भी हाथ पैर फूले…

दीपक ठाकुर,न्यूज़ वन इंडिया। राजधानी लखनऊ में अमीनाबाद की बाज़ार एक ऐसी बाज़ार मानी जाती है जहां जरूरत का हर सामान उचित दाम पर मिल जाता है और यही कारण भी है कि वहां पर लोगो की भारी भीड़ भी जुटती है।भीड़ में पैदल चलने वालों को सुविधा हो इस कारण वहां भूमिगत पार्किंग का भी निर्माण कराया गया मगर ये पार्किंग स्थल क्या अपने काम को ठीक प्रकार से अंजाम दे रहा है?वहां की स्थिति को देख कर तो लगता है कि नही क्योंकि अगर दे रहा होता तो वहां जाम का जंजाल आए दिन नज़र नही आता।

हम आपको आज दिन शनिवार की ही शाम की घटना से परिचित करवाते हैं जब इत्तेफाक से हम भी उसी जाम का शिकार हो गए तक़रीबन एक घण्टे बाद किसी तरह वहां से निकल सके पर उस दौरान वहां का जो दर्शय देखा वो बड़ा ही अजीब लगा पहला ये की पार्किंग के मेन गेट पर पार्किंग फूल का बोर्ड चस्पा कर सभी कर्मचारी जाम में फसे लोगो की बेबसी पर फुसफुसा रहे थे और लोग गेट के आगे ही अपना वाहन खड़ा कर उनसे भीतर जाने की अनुमति मांग रहे थे।

दूसरा जो बड़ा कारण है वो ये के जैसा कि हम सब जानते हैं अमीनाबाद में पुलिस की सक्रियता काफी रहती है क्योंकि भीड़भाड़ वाली जगह है अनहोनी ना हो ये पुलिस का फर्ज है मगर ये पुलिस भी जाम को देख कर ऐसे कोना पकड़ती नज़र आ रही थी मानो उस अव्यवस्था को दुरुस्त कराना उसके काम के विरुद्ध हो खैर धीरे धीरे कैसे भी कर के जाम 2 घण्टे में साफ तो हुआ पर मन मे यही सवाल आया कि ऐसे बाज़ार में इतनी घटिया व्यवस्था करने का क्या मतलब है कि बाज़ार जाने वाला वहां दोबारा जाने से ही तौबा कर ले।

अगर पार्किंग का निर्माण किया गया तो समुचित स्थान क्यों नही लिया गया कि वहां भी पार्किंग फूल का बोर्ड लगाने की नोबत आये और जाम में लोगों की जान फसे जबकि अधिकृत पार्किंग के बगल में अनाधिकृत पार्किंग भी कमाई में लगी है पर हाल दोनो का एक सा ही है एक सरकारी होने के नाते बेपरवाह है तो दूसरा प्राइवेट होने के कारण आज़ाद है जो मर्ज़ी वो करेगा जैसे मन गाड़ी खड़ी करवा दी तो करवा दी।और पुलिस प्रशासन के लोग कुर्सी पे बैठे हैं तो बैठे ही हैं जाम लगा तो नदारद ढूंढते रहिये।चौपट कर दिया है सबने अमीनाबाद के बाज़ार में जाने वाले क्रेज़ को अब तो सब यही बोलते हैं अमीनाबाद नही यार कहीं और चलते हैं वहां जाम बहुत लगता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें