रामगढ़: रामगढ़ में गो मांस तस्करी को लेकर भडकी हिंसा में अलीमुद्दीन की मौत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। मृतक की पत्नी मरियम खातून के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बजरंग दल और भाजपा के 12 नेताओं पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
इनमें दीपक मिश्रा, छोटू वर्मा, पप्पू यादव, सुजीत सोनकर, भोजन ठाकुर, नागेन्द्र मुंडा, बिजू गोयनका, नित्यानंद महतो, छोटू राणा, संतोष सिंह, विजय कुमार सिंह उर्फ टुंडा, आलोक बरेलिया शामिल हैं। मरियम ने प्राथमिकी में कहा है कि अलीमुद्दीन गुरूवार की सुबह आठ बजे मनुआ स्थित घर से निकला था।
लगभग 10 बजे उसे खबर मिली कि बाजारटांड में हिन्दुस्तान गैस एजेंसी के पास आरोपियों ने हरवे हथियार से लैश कर होकर अलीमुद्दीन को रोका और उसकी इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। आरोपियों की पहचान वीडियो और फोटो जो कि मौके पर ली गई है उससे की जा सकती है। उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने साजिश के तहत उसके पति की हत्या की है।