लखनऊ,दीपक ठाकुर। हमारा शरीर पूरी तरह स्वस्थ रहे ये हम सभी चाहते हैं पर अपने शरीर की जांच और बीमारी का इलाज करा पाना आज के महंगाई के दौर में सबके बस की बात नही होती इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए एन डी आर एफ ने सहयाता चिकित्सा केंद्र का आयोजन किया।
ठाकुर गंज स्थित मिश्री बगिया पार्क में लगे सोमवार को इस सहायता केंद्र पर लोगों का हुजूम सा दिखाई दिया। सहायता केंद्र में हर मर्ज की जांच व उनका उपचार करने की पूरी व्यवस्था की गई थी वहां आये सभी महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सबने वरिष्ठ डॉक्टरों के समक्ष अपनी परेशानी बताई और उसका समाधान पा कर काफी प्रसन्न नज़र आये।
चिकित्सा सहयाता केंद्र को सफल बनाने में वहां के मौजूदा पार्षद अनूप सिंह सेक्टर अध्य्क्ष जगदीश पाल और कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण योगदान दिखा जिन्होंने वहां की व्यवस्था को सुगम बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी और ना ही लोगो को कैम्प में किसी प्रकार की दिक्कत पेश आने दी। उत्तर मंडल 2 के सेक्टर अध्यक्ष जगदीश पाल ने बताया कि एन डी आर एफ की तरफ से ये कैम्प इस उद्देश्य से लगाया गया है ताकि गरीब लोगों तक अच्छी चिकित्सा सेवा पहुंचाई जा सके उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन हर ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचे ये उनकी प्राथमिकता है जिसे समय समय पर हर क्षेत्र में आयोजित की जाएगी।