28 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

​केजरीवाल ने ‘विश्वास’ में ‘अविश्वास’ जाहिर किया, पद और टिकट के लालची पार्टी छोड़ चले जायें

इसके बाद विश्वास ने ट्विटर के जरिए समर्थकों से वापस लौटने की अपील की।

आम आदमी पार्टी में राज्यसभा के लिए कुमार विश्वास की दावेदारी पर घमासान मचा है, इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो रीट्वीट किया है। इस वीडियो में केजरीवाल कहते दिख रहे हैं कि ‘जिन्हें देश के लिए काम करना है, वे पार्टी में आएं। जिन्हें पद और टिकट का लालच है, वे पार्टी छोड़कर चले जाएं।’
हालांकि यह वीडियो काफी पहले का है, पर माना जा रहा है कि कुमार विश्वास के अविश्वास को जाहिर करने के उद्देश्य से केजरीवाल ने यह ट्वीट किया। शुक्रवार को इसे दोबारा रीट्वीट करना विश्वास का जवाब माना जा रहा है। इसके बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट कर अपने समर्थकों को वापस जाने की सलाह भी दी।

विश्वास समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में किया था हंगामा

गुरुवार को विश्वास के समर्थकों ने आप दफ्तर के बाहर उन्हें राज्यसभा कैंडिडेट बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी की थी। कुमार विश्वास को राज्यसभा का टिकट देने की मांग को लेकर दीनदयाल मार्ग स्थित आप के दफ्तर में समर्थकों ने गुरुवार को दिनभर नारेबाजी की थी। पुलिस ने उन्हें दफ्तर खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया लेकिन वे डंटे रहे।

इसके बाद विश्वास ने ट्विटर के जरिए समर्थकों से वापस लौटने की अपील की। हालांकि, समर्थकों ने कहा कि यह शांति केवल उम्मीदवारों के एलान तक है।

दिल्ली की 3 राज्यसभा सीटों के चुनाव 16 जनवरी को

अगले साल 16 जनवरी को दिल्ली की 3 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। कर्ण सिंह, जनार्दन द्विवेदी परवेज हाशमी का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है। शनिवार से राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन शुरू हो गए हैं। इसके लिए आखिरी तारीख 5 जनवरी 2018 है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें