28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​क्षेत्र में बढ़ते क्राइम को खत्म करने में लगे निघासन एसओ अजय यादव


शरद मिश्रा”शरद”

निघासन खीरी:NOI- कोतवाली निघासन के एसओ अजय यादव की क्षेत्रवासी इन दिनों काफी सराहना करते दिख रहे है इसका यही कारण है कि वो जनता की समस्यों को सुनकर तत्काल निस्तारण करते है और अपनी डियूटी बखूबी निभा रहे है।

इन दिनों कोतवाली निघासन में बढ़ते क्राइम को रोकने में लगे है निघासन के तेजतर्रार एसओ अजय यादव ने जब से निघासन कोतवाली की कमान संभाली है तबसे क्षेत्र में हो रही घटनाओं में लगाम लगी हुई और क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में खाशा असर देखने को मिल रहा है इसका कारण यही है कि निघासन के तेजतर्रार एसओ अजय यादव अपनी डियूटी बखूबी निभा रहे है जिससे अपराधियों के हौसले पस्त दिखाई पड़ रहे है।

बताते चले की बीते दिनों हुई कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ कर एसओ अजय यादव ने जेल की सलाखों के पीछे भेजा जिससे क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में काफी हद तक लगाम लगी हुई है।

निघासन एसओ अजय यादव ने कोतवाली निघासन की सभी चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए है कि क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं को रोका जाये और अपराधियों को उनके अपराध की कड़ी से कड़ी सजा दी जाये जिससे क्षेत्र की पुलिस में अपने काम के प्रति एक अलग जोश देखने को मिल रहा है और रात में हर चौकी की पुलिस गस्त करती दिखती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें