लखनऊ, दीपक ठाकुर। भारत पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्राफी का फाइनल जो शायद भारतीय फैंस कभी याद ना करना चाहे वो इस लिए क्योंकि पाकिस्तान से मिली करारी शिकस्त कोई मामूली शिकस्त नही थी बल्कि ये हार भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच आई दरार का कारण थी विराट की ज़िद और हेकड़ी ने भारत के करोड़ो खेल प्रेमियों को जल्द ना भूल जाने वाला ज़ख्म दिया है।
चैम्पियंस ट्राफी के समाप्त होने के बाद जो खबरे आ रही है उस पर यकीन किया जाए तो विराट कोहली ने फाइनल मैच में जो अहम निर्णय लिया वो टीम के लिए घातक सिद्ध हुआ जबकि टॉस होने से पूर्व ये तय हुआ था कि टॉस जीतने के बाद भारत बल्लेबाज़ी के लिए उतरेगा।
विराट कोहली के इस एक गलत या यूं कहा जाए कि घमंड से लबरेज़ फैसले ने भारत को पाकिस्तान के हाथों शिकस्त खाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसका असर भारतीय फैंस के दिमाग मे अभी तक है।
विराट कोहली की वजह से ही कुंबले ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया कारण कुंबले कोहली के दबाव में कोच बने रहना नही चाहते थे क्योंकि अगर विराट कोहली ने कुंबले की बात मान ली होती तो यकीनन 18 जून को भारत मे दिवाली मनायी जा रही होती फाइनल मैच में जब आप टॉस के बॉस बन गए तब आपने गलाघोंटू फैसला ले कर काहे भारतियों को मायूस किया इसका जवाब विराट कोहली को देना होगा क्योंकि ये बात इतनी आसानी से नही भुलाई जा सकती विराट से भारतीय टीम नही है बल्कि भारतीय टीम से विराट है ये बात वो जितनी जल्दी समझ लेंगे उतना ही उनके और भारतीय टीम के लिए हितकर होगा।