28 C
Lucknow
Monday, December 30, 2024

​गुजरात चुनाव : बैठक के बाद देर शाम जारी हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची, वेट एंड वॉच के मुड में भाजपा

गुजरात चुनाव : बैठक के बाद देर शाम जारी हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची, वेट एंड वॉच के मुड में भाजपाई दिल्ली। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सर​गर्मियों का दौर जारी है। इसी बीच सम्भावना जताई जा रही है कि चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी की जा सकती है। उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए आज शाम को कांग्रेस केंद्रीय समिति की बैठक है, जिसमें अभी तक तय किए गए नामों को लेकर अंतिम मंजूरी दी जाएगी।
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए 9 और 14 दिसंबर को मतदान किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। चुनाव के लिए कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति की आज शाम को होने वाली बैठक में विचार-विमर्श कर संभावित उम्मीदवारों को अंतिम मंजूरी दिए जाने की संभावना है।

गौरतलब है कि पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की प्रमुख कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं तथा पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कुछ शीर्ष महासचिव इसके सचिव हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राज्य के पहले चरण में 89 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कुछ उम्मीदवारों के नाम पर पिछले हफ्ते सप्ताह हुई बैठक में चर्चा कर ली थी, किंतु किसी नाम की घोषणा नहीं की गई।

खबरों के अनुसार, 182 सीटों के लिए सभी उम्मीदवारों के बारे में आज शाम को होने वाली कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी, जिसके बाद देर शाम उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज शाम होने वाली इस बैठक से पहले 10 नवंबर को भी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई थी।

वहीं भाजपा की बात की जाए तो भाजपा ने 145 उम्मीदवारों के नाम तो तय कर लिये हैं, लेकिन अभी इसकी सूची सार्वजनिक नहीं की गई है। भाजपा की इस रणनीति को देखते हुए माना जा रहा है कि वो फिलहाल वेट एंड वॉच के मूड में है और कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अपने उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें