28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​गुस्साए किसानों ने बीजेपी विधायक को गांव में नहीं घुसने दिया, सुनिए क्या बोले किसान

इंदौर। एमपी में किसानों की भाजपा से नाराजी अभी ख़त्म नहीं हुई है| किसानों से संवाद स्थापित करने के लिए पार्टी द्वारा निकाली जा रही किसान संदेश यात्रा के दौरान नीमच में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा| यहां यात्रा में शामिल बीजेपी विधायक को ग्रामीणों ने गांव में घुसने तक नहीं दिया।

– भाजपा विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला महामंत्री वीरेंद्र पाटीदार और कुछ अन्य नेताओं के साथ किसान संदेश यात्रा लेकर नीमच के जयसिंगपुरा में पहुंचे तो किसानों ने उन्हें गांव के बाहर ही रोक दिया।किसानों ने विधायक और पदाधिकारियों से सवाल किए तो विवाद हो गया।

-मामला बढ़ता देख नेता यात्रा लेकर गांव से बाहर आ गए। एक ग्रामीण ने बघाना थाना पहुंचकर भाजपा जिला महामंत्री के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की।विवाद के बाद विधायक अपना काफिला लेकर आगे के गांव राबडिया के लिए रवाना हो गए|

– यहां भी ग्रामीणों ने विधायक सहित अन्य नेताओं को गांव में घुसने से रोक दिया | इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा हाय-हाय के नारे लगाए। 15 मिनट तक विधायक और अन्य नेता ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन उनका आक्रोश कम नहीं हुआ यात्रा वापस लेकर निकल गए।

किसान बोला किसान को मूर्ख मत बनाओ

यात्रा में बवाल तब हुआ जब विधायक परिहार को एक किसान श्रीराम पाटीदार ने रास्ते में रोककर मंडी में उपज के भाव मिलने पर सवाल किए। पाटीदार ने कहा किसान संदेश यात्रा निकालकर किसानों को मूर्ख मत बनाओ। दो साल से मंडी में उपज के दाम नहीं मिल रहे। सरकार विदेशों से कृषि उपज आयात कर रही है और देश की मंडियों में भाव गिर रहे हैं। विधायक ने कहा सरकार किसान के हित में काम कर रही है, आयोग बनाया और समर्थन मूल्य पर उपज खरीदी जा रही है।इसके बाद विवाद शुरू हो गया|

लोग नही माने तो वापस लौट आए

राबडिय़ा में किसान यात्रा का कुछ लोगों ने विरोध किया। उनसे बैठकर बात करने को कहा तो भी वे नहीं माने और नारेबाजी करने लगे। इसके पीछे उन लोगों का हाथ है जो पाटीदार समाज को भाजपा से तोड़ना चाहते हैं। जयसिंगपुरा में आप नेता श्रीराम पाटीदार से मुझे रोका। जिला महामंत्री से बहस की। हम किसानों की बात सुनने निकले हैं, उनका आक्रोश है तो भी उनकी बात सुनकर अपनी बात कहेंगे। दिलीपसिंह परिहार विधायक, नीमच

जान से मारने की धमकी दी

भाजपा की किसान संदेश यात्रा में पंचायत में विकास कार्य नहीं होने का मामला उठाया था। इस पर मुझे खुलेआम धमकाया गया है और जान से मारने की धमकी दी है। बघाना थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है। रितेश पाटीदार, किसान, जयसिंगपुरा

धमकी नहीं दी, झूठा आरोप लगाया है

पंचायत द्वारा पेयजल व्यवस्था नहीं करने से लोग परेशान थे। सरपंच शांतिबाई और उनके सहयोगी रितेश पाटीदार को विधायक निधि से दिए टैंकर से पानी सप्लाई करने को कहा। इसे लेकर रितेश ने विवाद किया। जान से मारने की धमकी देने का आरोप झूठा है। वीरेंद्र पाटीदार, भाजपा जिला महामंत्री, नीमच

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें