28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​ग्राम रोजगार सेवक जागरूकता रैली !



सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नैमिष शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर

मुख्यालय पर रोजगार सेवको का जोरदार प्रदर्सन।।   ग्राम रोजगार सेवक सन्घर्ष समित के बैनर तले सन्तोष शुक्ला की अध्यक्षता में लालबाग दो घंटे जाम करने की कोशिस । लालबाग से विकास भवन तक जोरदार प्रदर्शन किया,इनकी प्रमुख मांगे पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सहायक की भर्ती पर रोक,38000 रोजगार सेवको को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने,आदि   है। उनका कहना है की 11वर्षो से नियुक्त रोजगार सेवक संविदा ओ पर काम कर रहे है।जॉब चार्ट के आलावा अन्य कार्यो से जोडा जाय । पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 14 वाह वित्त आयोग योजना के क्रिया वन्य हेतु पंचायत सहायकों की भर्ती ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय भुगतान हेतु पृथक बजट  की आवश्यकता है  ग्राम पंचायतों की भौगोलिक स्थित विभिन्न- विभिन्न जिसके कारण किसी ग्राम पंचायत में प्रत्येक ग्राम रोजगार सेवक को प्रसांगिक मदद की धनराशि से मासिक मानदेय भुगतान समय से नहीं हो पाता है महीनों बकाया रहता है नियमित मानदेय भुगतान ग्राम रोजगार को आवश्यकता है ग्राम रोजगार सेवक सरकार की अनेक योजनाओं को संचालित करने में अपना सहयोग दें परंतु जॉब कार्ड के सिर्फ मनरेगा का कार्य होने के कारण उनका योगदान की गिनती नहीं की जाती है ग्राम रोजगार सेवक विगत11 वर्षों से अपना योगदान दे रहे हैं तथा वर्तमान में प्रदेश में लगभग 60000 ग्राम पंचायतें हैं इन ग्राम पंचायतों में सीधी भर्ती से नियुक्ति ग्राम विकास  अधिकारी /ग्राम पंचायत  रोजगार सेवको का जोरदार प्रदर्सन।।   ग्राम रोजगार सेवक सन्घर्ष समित के बैनर तले सन्तोष शुक्ला की अध्यक्षता में लालबाग दो घंटे जाम करने की कोशिस । लालबाग से विकास भवन तक जोरदार प्रदर्शन किया,

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें