28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

​चोरों के आतंक से थर्राया मछरेहटा थाना क्षेत्र !नाम जद मुल्ज़िमान को नही पकड़ सकी पुलिस एक सप्ताह के ऊपर चोरी की घटना बितजाने के बाउजूद भी !

 
सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नैमिष शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना मछरेहटा के क्षेत्र आये दिन लूट व् चोरी की घटनाओ से मछरेहटा क्षेत्र में ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है
मछरेहटा थाना क्षेत्र के अन्तगर्त  महज  कुछ ही दुरी पे  मिश्रापुर रात लगभग 1,30 पे घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर लगभग 5 लाख का सामान चोर उठा ले गये जिसमे  चांदी लगभग दो किलो ,सोना लगभग 7 ग्राम घरेलू बर्तन लगभग 20 किलो दो मोबाईल से तथा 12 हजार नगद ले जाने में सफल रहे  प्रार्थी अशोक कुमार पुत्र राधेस्याम निवाशी मिश्रापुर मजरा केशरा  का कथन की गर्मी के कारण पडोश में ही अपने दूसरे मकान के छप्पर के निचे बाहर लेटा था ।आहट पाकर जब हम ने टार्च की रोशनी जला के देखा तो मेरे ही गांव का मनोज पुत्र चरन्जु व् सहारे पुत्र भरोसे निवाशी नई बस्ती मछरेहटा व् तीन अन्य अज्ञात लोग मेरे घर का सामान उठाकर ले जारहे थे सोर मचाने पर मेरे गांव के लोगोने दौड़ाया मगर उनके पहुचने के पहले चोर सामान लेकर भाग गए 


 

 जिसकी तहरीर 31,8,2017को लिहित थाने पे दी मगर अभी तक नाम जद होने के बाउजूद चोरी का खुलासा पुलिस द्वारा  नही  हो  पाया पीड़ित दर- दर भटकता फिर रहा है 

इस तरह की कार्य सैली पुलिस पर सवालिया निसान खड़ा कर रही है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें