बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI। जनपद न्यायाधीश श्रीमती प्रेम कला सिंह, जिलाधिकारी अजय दीप सिंह व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ जिला कारागार बहराइच का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई भी प्रतिकूल तथ्य और न ही कैदियों की ओर से कोई शिकायत सामने आयी। जनपद न्यायाधीश ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार बन्दियों को सभी प्रकार की सुविधायें प्रदान की जायें।
जेल निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पाठशाला, जेल चिकित्सालय, महिला बैरक, बैरक संख्या 03 ए,बी,सी व डी, बैरक संख्या 04 ए व बी, बैरक संख्या 08 ए व बी, बैरक संख्या 09 व 10 ए, बी व सी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विजय बहादुर यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बसंत कुमार जाटव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल, जेल अधीक्षक ललित मोहन पाण्डेय, जेलर सुरेश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर रवीन्द्र कुमार सरोज व वीरेन्द्र कुमार वर्मा, सीओ सीटी विजय शंकर मिश्रा, चिकित्सक डा. अमित कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।