28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​जमीन की कब्जेदारी को लेकर दो  पक्षों में चली  गोली   एक हुआ  घायल !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर

रेउसा   इलाके में बुधवार की दोपहर लगभग1बजे जमीन की कब्जेदारी को लेकर गोली चलने से एक पच्छ से एक लोग घायल होने का मामला प्रकाश में आया है।घायल को ग्रामीणों/रिस्तेदारो द्वारा आननफानन में 108अम्बुलेब्स से रेउसा सी एच् सी केंद्र लाया गया।जहाँ पर डाक्टरो ने घायल की नाजुक हालत को देखते हुये जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।बताते चले।थाना थानगांव के ग्राम कटोलिया मजरा नसीरपुर देवरिया निवासी रामचन्दर पुत्र श्री चंद ने5लोगो पर प्रधान पूरन भारती की सय पर योजना बध तरीके से गोली मारने का आरोप लगाते हुये बताया।कि रामचंद्र का खेत गांव के ही निवासी महेश,रमेश,वीरेश,सुरेश,पुत्रगण आदि बदलू के घर के मुँहारे में खेतहै।जिसमे उक्त लोगो के घरों का पानी काफी दिनों से गिरता था।काफी खेत की जगह को अपने कब्जे में ले भी चुके है।बुधवार को शेष जमीन पर विपक्षयो ने कब्जा कर मिट्टी का पटान कर रहे थे।राम चन्द्र पुत्र श्री चंद ने मिट्टी पटान व कब्जेदारी का विरोध किया।तो उपरोक्त दबंगों ने  रमेश को अकेला पाकर दौड़ाया।और महेश,रमेश,सुरेस बीरेश आदि लोगो ने दौड़ाकर असलहे से गोली मारदी।जिससे गोली राम चन्द्र के बाए पैर में लगी।तथा गम्भीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़ा।फायर व बलबा की आवाज सुनकर राम चंदर के नजदीकी रिस्तेदार तथा ग्रामीणों ने दौड़कर जान बचाई।और थान गांव पुलिस को सूचना देने के बाद लोगो द्वारा थान गांव थाने भी ले गये।जहाँ से पुलिस द्वरा मेडिकल परीक्षण हेतु रेउसा भेजा गया।जंहा से नाजुक हालत में जिला मुख्यालय रिफर कर दिया गया।रमेश का मौजूदा प्रधान से कोई रंजिस होने कारण दबंगों को प्रधान का सय भी प्राप्त होने का भी आरोप है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें