28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​जयराम आज लेंगे हिमाचल के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी और अमित शाह रहेंगे मौजूद

हिमाचल प्रदेश को आज जयराम ठाकुर के रूप में नया सीएम मिल जाएगा. ठाकुर आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कुछ केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे.

जयराम ठाकुर आज लेंगे हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रहेंगे मौजूद

शिमला: जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप आज शपथ लेंगे. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ और भी कई केंदीय मंत्री और मुख्य मंत्री मौजूद रहेंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हारने के बाद जयराम ठाकुर के नाम पर मुहर लगी है. रविवार को शिमला में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में ठाकुर को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

हिमाचल प्रदेश की नई सरकार में शामिल किए जाने वाले मंत्रियों के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है. बता दें कि साल 2017 में 68 सीटों वाली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस 21 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. बीजेपी को चुनाव में जीत तो जरूर मिली लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी मुश्किल ये खड़ी हो गई की पार्टी की ओर से चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए गए प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर सीट से चुनाव हार गए हैं.

उनके ही पुराने चेले ने 2933 वोटों के अंतर से उन्हें पटखनी दे दी. जिसके बाद पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी हो गई. लेकिन रविवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों के तौर पर निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर की मौजूदगी में नए नेता का चुनाव हुआ जिसमें जयराम ठाकुर बाजी मार ले गए. हालांकि हालांकि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के नाम की भी चर्चाएं थीं लेकिन अंत में जयराम ठाकुर ही विधायक दल के नेता चुने गए. अब हिमाचल प्रदेश के नए सीएम के बारे में बात करे तो वो बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं. लेकिन उनकी सबसे बड़ी ताकत क्षत्रिय समाज है. यहां बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सियासत में क्षत्रिय समाज को किंग माना जाता है. इसके साथ-साथ जयराम ठाकुर हिमाचल में के उन क्षेत्रों में जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करते हैं जहां ठंड के मौसम में कोई जाना नहीं चाहता.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें