28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​जहरखुरानी गैंग के पांच बदमाश किए गिरफ्तार

कांधला,NOI। पुलिस ने नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक, चार चाकू और नशीली गोलियां बरामद की हैं।

मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि कैराना रोड स्थित सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल की ओर से कस्बे की ओर तीन अलग-अलग बाइकों से कुछ संदिग्ध लोग आ रहे हैं।

सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उनको हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे से चार चाकू और तीन बाइक सहित नशे की गोलियां बरामद की हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह ट्रेन में लोगों को चाय और अन्य चीजों में नशे की गोलियां मिलाकर बेहोश कर सामान चोरी कर लेते थे। इनके नाम पोनी, मिंटू, राजपाल निवासी गांव गढ़ी श्याम व रोहताश राजपाल निवासी गांव गढ़ी दौलत बताया है। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें