लखनऊ,दीपक ठाकुर। ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रही चार मैचों की सीरीज के आखरी मैच में भारत की पकड़ मजबूत दिख रही है पहली इनिग में भारत को मिली 32 रनों की मामूली बढ़त उस वक़्त ख़ास हो गई जब दूसरी इनिग में ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी 137 रन पर ढेर हो गए।
भारत को टार्गेट मिला 105 रनों का जवाब में भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत करते हुऐ बिना विकट गंवाए 19 रन बना लिए है जिससे अभी सभी विकेट सुरक्षित और टारगेट बचा 87 रन का लक्ष्य खिलाड़ी बचे 10 तो है ना सिरीज़ पर मज़बूत पकड़।
धर्मशाला ग्राउंड पर चौथे मैच का परिणाम चौथे दिन ही निकल आएगा ये भी एक अजब संयोग है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कुलदीप यादव तो विकेट नहीं निकाल सके पर अश्विन,जडेजा और उमेश यादव ने 3,3 विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया धराशाई हो गई एक विकेट भवनेश्वर कुमार ने भी झटका जो कप्तान स्मिथ का था जिन्होंने पहली इनिग में शतकीय पारी खेली थी।
अब चौथे दिन माना जाए तो लंच तक भारतीय टीम सिरीज़ अपने नाम करने में कामयाब हो जायेगी।वैसे तो क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है पर इस मैच की फिलहाल की तस्वीर देखते हुए कोई अनिश्चता की स्थिति आएगी ऐसा तो कहीं से नहीं लगता।