28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​जेल में बंद लालू की भविष्यवाणी, 2019 लोकसभा चुनाव हार जाएगी बीजेपी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल में होने के बावजूद देश की राजनीतिक उठापठक पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हालिया राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद लालू यादव ने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार की हार तय है।
बता दें कि शनिवार को लालू यादव चारा घोटाला से जुड़ एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए थे। पेशी के बाद बिरसा मुंडा जेल वापस जाते समय जब लालू को यह बताया गया कि उपचुनाव में राजस्थान और पश्चिम बंगाल में बीजेपी की हार हुई है, लालू बोले- ‘बीजेपी मूल चुनाव (लोकसभा चुनाव)भी हार जाएगी।’

लालू यादव के करीबी और आरजेडी विधायक भोला यादव भी इस बात से सहमत दिखते हैं। यादव कहते हैं, ‘राजस्थान और पश्चिम बंगाल उपचुनाव एनडीए की हार शुरुआत है। अब उनके दिन लद गए हैं। इस रिजल्ट ने बता दिया है कि लोगों ने पीएम मोदी और एनडीए के कामकाज को पूरी तरह से नकार दिया है। 2019 लोकसभा में हार के साथ वास्तविक तस्वीर सामने आएगी।’

लालू यादव की पेशी के दौरान मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी नेता कांति सिंह कहते हैं, ‘लालूजी को फंसाने के लिए केंद्र सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। पर, हम पार्टी के रूप में बिखरेंगे नहीं। हम और मजबूती से लोगों के बीच जाएंगे और उनके सामने असलियत रखेंगे।’

लालू यादव चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में शनिवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश हुए। जज प्रदीप कुमार की अदालत में इस मामले की सुनवाई जारी है। बता दें कि सीबीआई की जांच में लालू चारा घोटाले से जुड़े छह मामलों में से तीन मामलों में दोषी पाए गए हैं जिनमें 5 मामले झारखंड और एक मामला बिहार में है। झारखंड में चल रहे तीन मामलों में उन्हें सजा सुनाई जा चुकी है जबकि दो मामले बचे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें