28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

​टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र संघ उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय कोर कमेटी की बैठक 


       

आज  24 सितम्बर को लखनऊ मे टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र संघ उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय कोर कमेटी की बैठक हुई! जिसकी अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष ह्रदयेश दुबे  ने की, संचालन प्रान्तीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव ने किया! बैठक मे कोर्ट आर्डर के सापेक्ष शासन स्तर पर निम्न बिन्दुओं पर पैरवी करने की रूपरेखा तय की गई!

1- शीघ्र खुली बडी भर्ती निकाली जाये!

2- उसमें टेट पास शिक्षामित्रों को उम्र सीमा मे छूट व 2.5 अंक प्रति सत्र अधिकतम 25 अंक भारांक देकर सहायक अध्यापक बनाये जाये!

3- जब तक खुली भर्ती नही निकलती तब तक समान योग्यता के आधार पर समान कार्य का समान वेतन दिया जाये!

4- सभी शिक्षामित्रों की मूल पद पर बापसी पर बापसी का लिये स्कूलों का बिकल्प लेने का आदेश जारी किया जाये!

इसके साथ ही संगठन को सभी मंडलो, जनपदों, ब्लाक स्तर पर पदाधिकारी नियुक्ति कर टेट पास शिक्षामित्रों को संगठित किये जाने का संकल्प लिया गया! जिससे टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के हितों के लिये हर स्तर पर संघर्ष किया जा सके! बैठक को प्रान्तीय अध्यक्ष ह्रदयेश दुबे, प्रान्तीय प्रभारी राजेन्द्र दीक्षित, प्रान्तीय महामंत्री पारस वर्मा, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष देशराज सिहं, प्रान्तीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव, प्रान्तीय संगठन मंत्री मुफीद अहमद, प्रान्तीय मंत्री आशीष दीक्षित, प्रान्तीय सचिव संजीव तिवारी, प्रान्तीय महासचिव अनुज त्रिपाठी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष मो. इरशाद सहित सभी उपस्थित प्रान्तीय, मण्डलीय, जनपदीय पदाधिकारियों ने सम्बोधित करते हुये, टेट पास शिक्षामित्रों की एकता व उनके भविष्य को सुरक्षित कराने का संकल्प लिया गया! और सभी टेट पास शिक्षामित्रों से अनुरोध किया गया कि किसी भी शासन बिरोधी गतिविधि मे सहयोग ना करे! समय से स्कूल पहुंच कर शिक्षण कार्य करे! और अपने अपने जनपदों मे बीएसए, जिलाधिकारी, व जनप्रतिनिधियों के विश्वास मे ले, इस मौके पर प्रदेश के सभी जनपदों के पदाधिकारी मौजूद रहे!

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें