28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​डालीगंज व्यापार मंडल ने कराया व्यापारियों का जी एस टी पंजीयन…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। व्यापारी वर्ग पहले भले ही जी एस टी के विरोध में रहा हो पर सरकार द्वारा उसे लागू किये जाने के बाद उनको शायद ये समझ आ गया कि स्वक्छ व्यापार के लिए ये कितना जरूरी है शायद यही कारण है जो खुद व्यापार मंडल के लोग इसके लिए आगे आ कर व्यापारियों का जी एस टी पंजीकरण कराने का बीड़ा उठा रहे हैं।मंगलवार 26 जुलाई को ऐसा ही एक कार्यक्रम डालीगंज व्यापार मण्डल ने व्यापार मण्डल अध्य्क्ष अतुल जैन के नेतृत्व में आयोजित किया।

डालीगंज स्थित उमराव धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में व्यापारी वर्ग पहुंचा साथ ही वाणिज्य कर अधिकारी सचिन कुमार और असिस्टेंट कमिश्नर सेक्टर 14 ज्योतना सिंह भी मौजूद रही जिनकी देख रेख में पंजीयन किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।कार्यक्रम तो शाम पांच बजे तक चला पर पंजीयन सिस्टम धीमा होने के कारण पूरा नही हो सका।

स्लो सिस्टम से व्यापारी वर्ग थोड़ा हताश ज़रूर दिखा पर वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें सौम्यता से कहा कि जिनका पंजीयन नही हुआ है उनके लिए ये कैम्प दोबारा बहुत जल्दी ही लगाया जाएगा ताकि सभी व्यापारी सिस्टम में शामिल हो जाएं।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे डालीगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अतुल जैन ने वहां मौजूद समस्त व्यापारियों व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें