सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रेउसा थानगांव थाना क्षेत्र में एक दरिन्दे ने-घर में घुसकर 18 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मसमल प्रकाश में आया।पीड़ित के विरोध करने पर पीडिता की माँ को आरोपी द्वारा मारकर भागने का आरोप लगाते हुए पीड़िता के पिता द्वारा डायल 100 को सूचना दी गयी ।डायल 100आरोपी को थाने पकड़ ले गयी ।वहीं थानाअध्यक्ष थानगांव द्वारा घटना जानकारी न होने की बात कही जा रही है।मामला थाना थानगांव इलाके का है।
नन्दपुर मजरा थौरा थाना थानगांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने गाँव के ही चुग्गू पुत्र कोमल बीती रात घर में घुस आया और उसकी 18 वर्षीय लड़की से छेडछाड करने लगा ।जिसका पता लड़की की माँ को लगने पर आरोपी को पकड़ लिया गया तभी आरोपी चुग्गू ने लड़की की मां को मारकर धकेल दिया और फरार हो गया।भुक्तभोगियों के द्वारा डायल 100 पर सूचना दी गयी।सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके स्थानीय थाने के हवाले कर दिया है।वहीं थानाअध्यक्ष थानगांव राजेश राय ने घटना होने से अनभिज्ञता जताई। जानकारी नहीं है।तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।