आये दिन सुनने में आती है चोरी व दुष्कर्म की घटनाए
लखीमपुर खीरी:शरद मिश्रा-NOI।जनपद लखीमपुर खीरी के तेजतर्रार व अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार पुलिस अधीक्षक एस. चिनप्पा ने जिले में बढ़ते अपराध की लगाम को काफी हद तक सम्भाला है जिससे जनपद लखीमपुर खीरी में अपराधों का ग्राफ काफी नीचा हो गया है जिससे जनपद लखीमपुर खीरी के लोग अपने पुलिस अधीक्षक की सराहना भी करते नजर आते है।
तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों पे अपराध पे लगाम कसने के व रात्रि गस्त पे रहने के कड़े निर्देश दिए है जिससे अपराधों को रोका जा सके मगर जनपद लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ काफी हद तक बढ़ता हुआ नजर आ रहा है आये दिन चोरी व दुष्कर्म की घटनाये सुनने में आती है मानो अपराधियों को निघासन पुलिस का कोई भय ही न हो।
बताते चलें कि अभी बीते दिनों दो किशोरियों के साथ दुष्कर्म की घटना सुनने में आई थी और अब चोरों ने निघासन पुलिस की निष्क्रियता पे सवाल उठाने पे मजबूर कर दिया है।
निघासन पुलिस की निष्क्रियता के चलते लुधौरी निवासी पत्रकार दिलीप यादव के घर से चोरों ने बेट्रा चोरी कर निघासन पुलिस को एक बार फिर ठेंगा दिखाया।
जानकारी के लिए बता दूं कि कुछ समय पूर्व पत्रकार दिलीप यादव के ही घर पे चोरों ने हजारों की चोरी कर हाथ साफ किया था मगर तत्कालीन थानाध्यक्ष रामकुमार यादव ने उस चोरी का खुलासा कर चोरों को जेल भेजा था।
अगर ऐसे ही निष्क्रिय रही निघासन थाने की पुलिस तो आये दिन चोरी व लूट जैसी घटनाएं सुनने में आएंगी जिससे निघासन पुलिस पे उंगली उठना तय।