28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​नगर विधायक राकेश राठौर ने गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा व गोली छाया की लांचिंग का उदघाटन किया !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के  जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर विधायक राकेश राठौर ने गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा व गोली छाया की लांचिंग फीता काट कर  की। स्टेट टीएसयू की कुमारी रत्ना ने बताया कि महिलाओं के लिए अंतरा इंजेक्शन व छाया गोली सबसे अच्छा गर्भ निरोधक साधन है। उन्होंने बताया इंजेक्शन तीन महीने पर व गोली सप्ताह में एक बार खानी है। इससे अनचाहे गर्भ के ठहरने की संभावना खत्म हो जाती है। उन्होंने बताया अभी इस इंजेक्शन व गोली की निःशुल्क उपलब्धता केवल जिला महिला अस्पताल में है। धीरे-धीरे इंजेक्शन की निःशुल्क उपलब्धता सीएचसी स्तर तक व गोली की निःशुल्क उपलब्धता स्वास्थ्य उपकेंद्र तक सुनिश्चित की जाएगी। इसकी जिला स्तरीय लांचिंग आज की गई है। इसके अलावा छह अन्य जिलों में भी आज इसकी लांचिंग हुई है। इस मौके पर सीएमओ डॉ ध्रुवराज सिंह, सीएमएस डॉ सुषमा कर्णवाल, एसीएमओ डॉ बीसी पंत, डॉ देवराज चौधरी, मंडलीय प्रोग्राम मैनेजर सिफ्सा राजाराम आदि मौजूद रही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें