28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​नेस्तोनाबूत होंगे साइकिल ट्रैक पर वजह कुछ अजीब लगी….

लखनऊ, इरफ़ान शाहिद। मानसून की दस्तक से तिलमिलाई नगर निगम ने अपनी नाकामी का ठीकरा पिछली सरकार पर फोड़ दिया है ये हम नही खुद नगर विकास मंत्री जी कह रहे हैं सूत्रों के हवाले से आ रही खबर की माने तो राजधानी में सपा सरकार में बनाये गए सभी साइकिल ट्रैक साफ कर दिए जाएंगे क्योंकि इससे जल भराव की स्थिति बन जाती है और दूसरी बात की इससे समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार हो रहा है।

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना जी की एक बात से तो सब सहमत है कि साइकिल ट्रैक से पिछली सरकार का प्रचार प्रसार हो रहा है ये बनवाया ही इसी लिए गया था कि सरकार रहे या ना रहे ये निशानी रहेगी ही जो अब शायद ना रहे क्योंकि अब उसपे वर्तमान सरकार की टेढ़ी नज़र पड़ गई है।

रही बात की इस ट्रैक की वजह से बरसात में सड़कें जलमग्न हो रही हैं तो ये बात कुछ हजम करने लायक नही लगती माना कि आपने जो कहा उसमे कुछ ना कुछ टेक्निकल पॉइंट हो सकता है पर अगर इन ट्रैक से ही जल भराव की स्थिति बनती है तो उन मार्गों या एरिया पर काहे सड़कें तालाब बन गई थी जहां ये ट्रैक हैं ही नही।

मानसून की दस्तक को अभी ज़्यादा दिन नही बीते है पहली फुहार ने ही नगर निगम के कार्यों की पोल खोल कर दी थी एलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या प्रिंट मीडिया सब पर राजधानी की सड़कें पानी से लबालब वाली खबरे जोरों पर थी और आप कह रहे हैं साइकिल ट्रैक ज़िम्मेवार है इसका कमाल है।

साइकिल ट्रैक आप बेशक हटवाये क्योंकि जो ट्रैक बने हैं वो पिछली सरकार ने भी जनता की सुविधा के लिए नही बल्कि खुद के प्रचार के लिए ही बनवाया था ऐसा उसकी हालत देख कर ही लगता है तो आप उसको हटवाने के साथ साथ पानी निकासी पर भी तल्लीनता से विचार विमर्श कर के उसपर काम कीजिये तो ज़्यादा बेहतर होगा क्योंकि अभी तो बारिश शुरू हुई है और आपकी सरकार और नगर निगम की किरकिरी भी इस बात को लेकर काफी हो गई है आम जन खुद को असहज महसूस करता है बारिश में निकलने से तो काम ऐसा करिये के सरकार रहे ना रहे पर उसका किया गया कार्य जनता को हमेशा याद रहे वो भी आपकी उपलब्धि के तौर पे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें