लखनऊ,दीपक ठाकुर।भारतीय जनता पार्टी ने जिस बम्पर बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश की सत्ता पाई है उससे उनके विरोधी काफी सकते में हैं। भाजपा के साथी दल भी भाजपा को मिली सीट के सामने बौने से नज़र आ रहे है वाकई प्रदेश की जनता ने जो जनादेश दिया है वो अप्रत्याशित तो है ही साथ ही काबिले तारीफ़ भी है क्योंकि मोदी ने जब अचानक नोट बंदी का एलान किया था तब बैंको में लगी लाइनों से जनता परेशान थी जनता की इसी परेशानी को वोरोधी दलों ने मोदी के खिलाफ मज़बूत हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया था पर इसी जनता ने विरोधियों को ये चेता दिया की सोच अच्छी हो तो छणिक कठिनाई कोई मायने नहीं रखती है।
यूपी के इसी साहसिक क़दम को भाजपा ना सिर्फ सलाम कर रही है बल्कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा भी कर रही है लेकिन ये बात अभी भी विरोधियों को हजम नहीं हो रही सभी विचलित है इस बात को लेकर के आखिर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को इतना बम्पर जनादेश दिया तो किस बात पे और कैसे दिया क्योंकि विरोधियों को तो ये उम्मीद थी कि भाजपा को नोटबंदी खा जायेगी।
पर असलियत इससे परे थी मोदी ने जिन बड़े नोटों को बंद किया वो ज़्यादा मात्रा में बड़े आदमियों के पास ही पाये गए इनसे मिडिल क्लास का कोइ लेना देना नहीं था मिडिल क्लास के लिए मोदी द्वारा दी गई ढाई लाख की छूट ही काफी थी जिससे उनके पुराने नोट आसानी से बदल गए और बड़े लोग तीन पांच करने के चक्कर में बुरी तरह फस गये उन्ही की बौखलाहट थी की मोदी का थोड़ा बहुत विरोध हुआ जिसे विरोधोयों ने भुनाने की कोशिश भी की पर उनकी इस कोशिश का जनता पर कोई असर नहीं पड़ा जनता मोदी की सोच के साथ खड़ी दिखाई दी उसमे सोचा कि सबका साथ सबका विकास का नारा बुलन्द करने वाली भाजपा ही उत्तर प्रदेश का भी चौमुखी विकास कर सकती है इसलिए जनता ने भाजपा को ये सुनहरा मौका दिया है। अब जनता भाजपा से ये उम्मीद भी रखती है कि वो अपने वादे पर खरा उतरे और वही काम करे जिसका सबको फायदा हो।