28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​पलटियां खाकर गिरी कार, खिड़की में फंसे बीजेपी नेता के सिर के उड़े चिथड़े

भोपाल/इटारसी. मध्य प्रदेश के इटारसी में कार के पलटने से व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार चार में से तीन लोग गंभीर हालत में है, जबकि एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

– मिली जानकारी के अनुसार, इटारसी के केसला के पास एनएच 69 पर यह हादसा हुआ।

– यहां भोपाल से इटारसी की ओर आ रही एक कार का टायर पंचर होने से बैलेंस बिगड़ा।

– कई पलटियां खाते हुए कार निर्माणधीन फोर लेन के गड्ढे में जा गिरी।

– जिससे कार में पिछली सीट पर बैठे नवीन जगदीश चंद ने मौके पर दम तोड़ दिया।
खिड़की में फंसी रही गर्दन…
– प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार के पिछले सीट पर बैठे नवीन का सिर खिड़की में फंस गया।

– कई बार कार के पलटी खाने के कारण उसके सिर के चिथड़े उड़ गए।

– बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए लोग भोपाल में एक रिश्तेदार की शोक सभा से लौट रहे थे।

– मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नवीन जगदीश चंद, महाराष्ट्र के गोंदिया के रहने वाले हैं। वे बीजेपी के ब्लॉक नेता हैं। वहीं, घायलों में परिमल उजोने,राजेश बढ़वाईक, ओमप्रकाश उजोने शामिल है। इनमें से ओमप्रकाश की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को इटारसी से होशंगाबाद के नर्मदा हॉस्पिटल रैफर किया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें