28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​पूर्व विधायक के प्रयास से बनी बंधा रोड ठेकेदार को भ्रष्टाचार की भेंट

लखीमपुर खीरी/शरद मिश्रा:NOI।लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के पूर्व विधायक कृष्ण गोपाल पटेल के प्रयास से निघासन क्षेत्र की लखीमपुर जाने वाली बाईपास बंधा रोड लगभग दस वर्षों से अपनी दुर्दशा पर अंशु बहा रही थी जनता की मांग पर पूर्व विधायक कृष्ण गोपाल पटेल ने टहरा से अदलाबाद तक इस रोड का काफी प्रयास करके निर्माण करवाकर जनता की वाहवाही प्राप्त की मगर अभी कुछ माह पूर्व ही लोकनिर्माण विभाग से बनाई गई यह रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर पुनः आशु बहाने को तैयार है।

टहारा जिस स्थान से रोड प्रारम्भ होती है कैलाश नगर, गौडियाना, भुलनपुर, सिरसी, रायपुर सोठियाना के कुछ आगे तक यह बंधा रोड जगह जगह गड्ढो में फिर तब्दील होने लगी है इसका कारण है कि निर्माणकर्ता ठेकेदार द्वारा गिट्टी,बजड़ी व डामर का प्रयोग नाममात्र पालिस के हिसाब से किया गया है।

गनीमत तो यह रही की रोड निर्माण होने के समय पूर्व विधायक कृष्णगोपाल पटेल मौके पर पहुँच गये और गलत तरीके से हो रहे रोड निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई और सही से कार्य करवाने की विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार को हिदायत दी थी परंतु तब तक रोड रायपुर सोठियाना से आगे बढ़ चुकी थी वैसे विधायक के प्रयास से बनी यह रोड निघासन क्षेत्रवशियों के लिए काफी उपयोगी है।

सिरसी, कैलाश नगर, गौडियाना के ग्रामीण भ्रष्टाचार के मानक पर बनी इस रोड को देखते है और विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को कोसते है।

उखड रही बंधा रोड की तरफ यदि विभाग नहीं ध्यान देगा तो शीघ्र ही यह रोड उखड कर जज्जर हो जायेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें