◼मृतिका के ससुराल पक्ष के लोग घटना स्थल पर नही रहे मौजूद
शरद मिश्रा
निघासन खीरी:NOI-कोतवाली निघासन क्षेत्र गाँव दुलही के मजरा गोतेबाज पुरवा में हपीपा पत्नी आबिद अली उर्फ कालू की संदिग्ध अवस्था मे लटकी मिली लाश।
ज्ञात हो कि गोतेबाजपुरवा निवासी आबिद अली उर्फ कालू की पत्नी हपीपा की लाश गाँव के लगभग 200 मीटर दूरी पर एक पेड़ से लटकी मिली।
सुबह शौच जाते समय गाँव के युवक ने जब इस तरह से लटकी हुई लाश को देखा तो उसने गाँव वालों को बताया।
गाँव वालों ने इसकी सूचना पुलिस वालों को दी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना स्थल पर मृतक हपीपा के ससुराल पक्ष का कोई भी मौजद नही रहा।