सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सपा जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सर्वसमाज की पार्टी हैं। सपा सरकार में सभी का हित सुरक्षित था।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश की ख़ुशहाली के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार अत्यंत ही ज़रूरी हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार ही उत्तर प्रदेश का चहुमुखी विकास करा सकती हैं। श्री अहमद ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने को भी कहा।
बैठक में मुख्य रूप से सपा जिला सचिव सुहेल अहमद, पूर्व चेयरमैन अब्दुल अतीक़, जिला सचिव शोभित मिश्रा, अनस अंसारी, योगेश कुमार, कुलदीप यादव, रूद्र प्रताप सिंह, प्रवीण गुप्ता रामू यादव, मो. शादाब, सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।