सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तर प्रदेश सरकार गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों व प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है जिसमे ग़ैरमान्यता व ज्यादा फीस लेने वाले विद्यालयों पर लगातार कार्यवाही जो रही है ज्यादातर स्कूलों के मालिकों पर मुकदमा भी पंजीकृत हुए है लेकिन सरकार के इस अभियान को कुछ उनके ही अधिकारियों के द्वारा पनाह दी जा रही हैं
ऐसा ही एक नजारा विकास खंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत सरोसा में देखने को मिला ।मौक़े पर जाकर देखा गया तो पता चला कि दसको से चल रहे स्कूल में एक से कक्षा आठ तक की कक्षाएं संचालित की जा रही है इस स्कूल को प्रधानो व संबंधित शिक्षा अधिकारियों का संरक्षण मिलता रहा है जिसके चलते पिछले पंद्रह सालो से यह स्कूल बिना किसी रोक टोक के ग्रामपंचायत की जमीन व पंचायत भवन में चल रहा है जो कि गैरमान्यता प्राप्त स्कूल है ग्रामीणों व शिक्षकों ने बताया कि इस स्कूल के प्रबंधक दिनेश कुमार पाण्डेय है व स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेमशंकर यादव जी है इस स्कूल में प्रधानाचार्य के अलावा एक सहायक अध्यापक कमलेश कुमार जी है जो कि पिछले सात सालों से कार्यरत है व सात शिक्षक (छत्रपाल,अनुज कुमार,रविन्द्र कुमार,परषुराम, नीलम,शिल्पी,कमल किशोर) तैनात है पर इन लोगो से मान्यता के संबंध में पूछने पर बताने से साफ इन्कार कर दिया । कहा कि जब प्रधानाचार्य जी आये तब उनसे बात की कीजिये हमको इस बारे मे कोई भी जानकारी नही है।आज वो किसी काम से बाहर गए हुए है ।
ग्रामीणों के मुताबिक इस स्कूल के प्रबंधक दिनेश कुमार पाण्डेय का एक और विद्यालय मछरेहटा में सेंट वियर्स के नाम से संचालित है
राजकुमार निवासी सरोसा ने बताया कि हमारे यहाँ प्रधान जी की मिलीभगत से बने ग्राम सचिवालय में यह प्राइवेट स्कूल सरस्वती ज्ञान मंदिर के नाम से संचालित किया जा रहा है । जो की गैर मान्यता प्राप्त है व ग्राम सचिवालय में चल रहा है इसकी हम लोगो ने कई बार इससे सम्बंधित अधिकारियों की शिकायत भी की लेकिन नतीजा शून्य ही रहा है अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई हैं ।
जगन्नाथ निवासी सरोसा ने बताया कि ग्राम सचिवालय में ये स्कूल संचालित होने की वजह से जो भी ग्राम पंचायत की मीटिंगे होती है या तो किसी बाग में या सरकारी प्राथमिक या उच्च प्राथमिक विद्यालय में करायी जाती है । इससे हम लोगो को इस भवन के होने या न होने से कोई फायदा नही है ।
प्यारेलाल निवासी सरोसा ने बताया कि अगर प्रधान पति जी से इसके बारे में कहा जाता है तो वो कोई न कोई बहाना बनाकर बात को टाल देते हैं व दबंग किस्म के है व कुछ कहने पर गालिया भी देते है , ये स्कूल काफी वर्षो से सरकारी जमीन पर चल रहा है और तो और यहाँ प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों के गर्जनो से मनमाने ढंग से पैसे भी वसूल किये जाते हैं ।
वीरेंद्र कुमार निवासी सरोसा ने बताया कि जो भी हमारे यहाँ मीटिंगे करायी जाती है उनकी कोई सुनश्चित एक स्थान नही है इसके लिए हम ग्रामीणों ने बीडीओ गोंदलामऊ को एक शिकायत पत्र भी दिया है कि ग्राम पंचायत में जो भी मीटिंगे होती है वो कही और न कराकर ग्राम सचिवालय में करायी जाए । क्योंकि इसके आगे ग्राम पंचायत की काफी जमीन भी है । लेकिन अभी तक बीडीओ साहब के द्वारा भी इस पर कोई ध्यान नही दिया गया ।
सहायक अध्यापक कमलेश कुमार ने बताया हम यहाँ 7 सालो से लगातार पढ़ा रहे हैं जब उनसे इसकी मान्यता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बात को घूमते हुए बोले हमको इसके बारे में कुछ नही पता हम तो लेबर के तौर पर यहाँ पढ़ाने आते हैं।
इस सम्बंध में संकुल प्रभारी ने कन्हया लाल बताया कि हम अभी जल्द में ही स्कूल प्रभारी बनाए गए हैं इससे पहले यहाँ के संकुल प्रभारी नत्था लाल जी थे हम इसकी जानकारी आपके ही द्वारा प्राप्त हुई है किसी भी स्कूल की मान्यता हो या न हो कोई भी स्कूल सरकारी बिल्डिंग में नही चल सकता है । इसकी मान्यता हो ही नही सकती क्यों ये सरकारी बिल्डिंग है और मान्यता बिल्डिंग के अनुसार ही दी जाती है आज प्रधानाध्यपक जी छुट्टी पर है तो कोई उनसे बात भी नही हो पायी है । कल फिर हम आकर जाँच करेंगे ।
ग्राम प्रधान सरोसा कुशमा देवी के नम्बर पर फोन करने पुत्र अशोक से इस सम्बन्ध में बात की गई तो उन्होने बताया कि दसको से यह स्कूल ऐसी भवन में चल रहा है इसीलिए हमने भी आज तक कोई रोक नही लगायी ।
इस सम्बन्ध जब ग्राम पंचायत अधिकारी अभय प्रताप दीपक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमको इसका चार्ज अभी ही मिला है इसके पहले रामबिलास राणा जी थे उनके निलंबित होने के बाद हमको वहाँ का चार्ज मिला है । लेकिन राम विलास राणा जी ने अभी हमको चार्ज भी नही दिया है जिसके लिए हमने बीडीओ तुलसीराम सर से लिखित शिकायत भी की है कि चार्ज न मिल पाने की वहज से सारे कार्य बाधित है ।
इस संबंध में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी गोंदलामऊ से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि हम आज बाहर थे हमने सम्बन्धित संकुल प्रभारी को मौके पर भेजा था तो यह स्कूल गैर मान्यता पाया गया जिसके लिए इनको एक नोटिस जारी कर उससे संबंधित कार्यवाही की जाएगी ।
इस संबंध में बीडीओ गोंदलामऊ तुलसीराम से बात करने की कोसिस की गई तो बताया कि हम ddo की मीटिंग में है बाद में बात होगी
इस संबंध जब SDM मिश्रिख सुश्री शेरी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है अगर तब भी नही मानते हैं तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा । सरकारी बिल्डिंग खाली करने के लिए संबंधित अधिकारी को भी निर्देश दे दिए गए हैं ।