28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​प्रधानो की समस्या सुनते सीओ मिश्रिख राधा रमण !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के 

संदना थाना परिसर में पीस कमेटी को आयोजन किया गया ।

आने वाला त्यौहार ईद उल जुहा बकरीद व अन्य आगामी त्यौहार शांति पूर्वक मनाने के सम्बन्ध में 89 ग्राम पंचायतो के प्रधानो से वार्ता की गयी । जिसमें त्योहारो में आने वाली समस्याओ के बारे में पूछा गया । जिसमे थाना अध्यक्ष एस•पी•शुक्ल के द्वारा लोगो से अपील की गयी कि हम सभी लोग त्योहार को शांति व मिलजुल के मनाये । और किसी भी प्रकार की अशांति न फैलाये और न फैलाने दे । और साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखे आसपास गंदगी न फैलने दे ।

इस बैठक की अध्यक्षता  सीओ मिश्रिख राधा रमण ने की प्रधानों के द्वारा बताने पर कुछ संवेदन( गोंदलामऊ , फत्तेपुर सरैया,  धरौली , सहोली , कोडरी डीह , सादिकपुर, दहिलरा , कुचलाई , लौली ,) आदि जगह को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान देने को कहा गया । और प्रतिबंधित पुशुओ को न काटने को कहा गया , पशु खानों का रजिट्रेशन करने को कहा गया । वही दूसरी तरफ दबंगो द्वारा तालाब पाटने से कई बार हो चुके विवाद की शिकायत भी की गयी इस मौके पर थाना अध्यक्ष सहित व में 89 ग्राम प्रधान व ग्रमीण व मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें