सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सरकार की मांस के अनुरूप नही काम कर रही है थान गांव पुलिस
थानगांव /सीतापुर
आप को बताते चले की प्रधानमन्त्री आवासो में काफी गलत तरीके से प्रधान ने ग्रामीणों के शाथ आवासो में धांधली किया था उसके चलते ।
मा0 श्री महेंद्र सिंह मंत्री उ0 प्र0 के आदेश पर थानगांव प्रधान पर हुई कार्यवाही पर अभी तक प्रधान व उनके सहयोगी की गिरफ्तारी नहीं हुई। मामला थानगांव का है 90 दिन पहले ग्राम प्रधान रामा देवी और उनके पति श्री कृष्ण मौर्य उनके पुत्र संजय मौर्य पर प्रधानमंत्री आवास में गांव के कई लोगो गलत आधार बनवा के आवास आवंटन किया था और बीस बीस हजार रुपए लेने का आरोप भी लगा था। जिसका मुकदमा थानगांव थाने ने 420 ,467,468,511 जैसी धारा लगी । पर पुलिस ने उनपे कोई अन्य कार्यवाही नही की जबकि वादी को हर रोज प्रधान की तरफ से हर रोज धमकिया मिलती । वादी इसकी शिकायत हर उच्च अधिकारी को दे चुके हैं। और छेत्रीय विधायक श्री ज्ञान तिवारी को भी दी गयी।