सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आयुस:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
कमलापुर। विकासखण्ड कसमन्डा के शिक्षा प्रेरक वेलफेयर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह की अगुवाई मे शिक्षा प्रेरको ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौपा ।इस दौरान आधा सैकड़ प्रेरक मौके पर मैजूद थे।
सोमवार को विकास खण्ड कसमन्डा के समस्त शिक्षा प्रेरक जिला अध्यक्ष दुर्गेश सिंह की अगुवाई मे मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्री एक ज्ञापन विकाशखण्ड अधिकारी को दिया जिसमे समस्त प्रेरको की संविदा बरकरार रखने और मानदेय 15000 हजार रूपय किये जाने और बकाया मानदेय का भुगतान के साथ साथ विभिन्न सरकारी योजनाओ मे वरीयता के आधार पर शिक्षण प्रशिक्षण हेतु अनुमति प्रदान करने की माँग की । खण्ड विकास अधिकारी ने ज्ञापन लेते हुये कहाँ कि हम आप की माँगो के इस पत्र को उच्चधिकारियो तक पहुचने का काम करेगे । जिलाध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बताया कि उन्हे मानदेय ना मिलने के कारण घर घर साक्षरता का दीप जलाने वाले शिक्षक प्रेरक स्वम अधेरे मे रहने को मजबूर है । इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष प्रेम शकर ब्लाक अध्यक्ष अमित कुमार शैलेन्द्र कुमार आशीष किरन देवी माधुरी देवी वीरेन्द्र कुमार संतोष कुमार सहित आधा सैकडा शिक्षक प्रेरक उपस्थिति थे।