28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​बसपा मुखिया मायावती ने बीजेपी सरकार से की बड़ी मांग, कहा गौ माताओं…!

लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रिय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार से बड़ी मांग की है. साथ ही बसपा मुखिया ने इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा है. मायावती ने कहा, “BJP सरकार के गुड गवर्नेंस में इंसानी जानमाल की कीमत नहीं हैं. अब तो गौ माताओं पर भी जबरदस्त आफत आ गई है.”

उन्होंने गायों के मारे जाने पर सवाल करते हुए भी बीजेपी को घेर लिया और कहा की जहां बीजेपी की सरकार हैं वहां कई गायें मारी जा रही है लेकिन फिर भी बीजेपी और आरएसएस इसकी जवाबदेही से पीछे हट रही है. पूर्व सीएम ने कहा, “BJP शासित राज्यों में भ्रष्टाचार से तड़प-तड़प गायें मर रहीं हैं. फिर भी RSS और BJP के शीर्ष नेता जवाबदेही को क्यों नहीं तैयार हो रहे हैं.”

इसके साथ ही बसपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर गौ माता का राजनीतिकरण करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, “बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान-BJP ने गौ माता को राम मंदिर की तरह राजनीतिक मुद्दा बनाया है.” उन्होंने बीजेपी से सरकार से मांग करते हुए कहा, “गौ माता से जुड़ी योजनाओं में बीजेपी भ्रष्टाचार रोके. बीजेपी गौशालाओं को क्रूर जिंदा बूचड़खाना बनने से भी रोके.”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें