नई दिल्ली। कबूतर को लेकर आपने कई प्रकार की अजीबोगरीब खबरों पढी और सुनी होगी। आज आपको कबूतर से जुडी एक अनोखी घटना के बारे में बता रहे है। एक कबूतर बस कंडक्टर के लिए आफत बन गया। तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉपोरिशन में हाल ही में कबूतर और बस कंडक्टर का अनोखा मामला सामने आया है। कॉपोरिशन ने एक कंडक्टर पर इसलिए जुर्माना लगा दिया क्योंकि उसने एक कबूतर को बिना टिकट बस में सफर करवा रहा था।
एक अग्रेजी अखबार में छपी खबरें के अनुसार, पिछले हफ्ते गुरुवार शाम की यह घटना है। हारुर शहर और आदिवासी गांव एल्लावाडी के बीच चलने वाली बस में कुल 80 यात्री सफर कर रहे थे। रास्ते में कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने टिकट जांच के लिए बस रुकवाई। टिकट इंस्पेक्टर ने एक शराबी आदमी को कबूतर से बातें करते हुए देखा। कबूतर उस के हाथ में था।
नियम के मुताबिक अगर कोई जानवर या चिड़िया बस में सफर करे तो उनके लिए टिकट लेना अनिवार्य है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए टिकट इंस्पेक्टर ने कंडक्टर से पूछा कि क्या कबूत का टिकट काटा गया है या नहीं।
कंडक्टर ने इंस्पेक्टर को बताया कि जिस वक्त आदमी बस में बैठा था उस वक्त उसके साथ कबूतर नहीं था। लेकिन इंस्पेक्टर ने कंडक्टर की एक भी बात नहीं मानी और उसके खिलाफ मेमो जारी कर दिया। तमिलानडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के मुताबिक अगर कंडक्टर को नियम तोडऩे का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी।