सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
यूपी के सीतापुर जिले के अटरिया मे खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद पटेल ने बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिकंजा कसते हुए बुधवार को 5 स्कूलों केखिलाफ विरुद्ध कार्यवाई की है उनके द्वारा की गई अचानक कार्यवाई से स्कूल प्रशासकों में हड़कम्प मच गया है।बीएसए द्वारा अब तक की गई कार्यवाई में करीब 10 स्कूलों को बंद तो कुछ स्कूलों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है।
बुधवार को प्रमोद पटेल के नेतृत्व में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बन्द कराने में लगी उड़नदस्ता टीम ने सिधौली छेत्र के अटरिया मे लगभग 5स्कूलों को 2 से तीन दिन में बंद करने की लिखित नोटिस दि गई उड़नदस्ता टीम के निरीक्षण में अटरिया में गैर मान्यता के संचालित मिले जिनके विरुद्ध कार्यवाई की गई। जिनमें खुसरो कान्वेंट स्कूल, न्यू भारत कान्वेंट कॉलेज, के के एस अकेडमी समेत पांच स्कूल को नोटिस दि गई. जबकि बाकी 12 स्कूल जो आमान्य थे निरीक्षण में बन्द पाये गए, इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार से बात की है कि उन्होंने कहा कि इन सभी को नोटिस दे गई है अगर चार पांच दिन में स्कूल बंद नहीं होते है तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, और मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.