इटावा : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सुरक्षा कम किये जाने पर तंज करते हुए ये बात कही है.अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी चाहे तो मैं साइकिल से भी चल सकता हूँ.
विपक्ष को है सबसे बड़ा खतरा
विधानसभा में विस्फोटक मिलने की घटना पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने इसे सुरक्षा में हुई बड़ी चूक बताया. उन्होंने मांग की कि विपक्ष की सुरक्षा बढ़ाई जाए .क्योंकि विपक्ष को सबसे बड़ा खतरा है .
सपा विधायक से भी हुई थी पूछताछ
मालूम हो कि विधान सभा में खतरनाक विस्फोटक मिलने की जांच यूपी एटीएस तेजी के साथ कर रही है। शनिवार को एटीएस की टीम ने सपा विधायक मनोज पांडेय समेत लगभग एक दर्जन से भी अधिक लोगों से पूछताछ की थी । एटीएस की टीम सपा विधायक मनोज पांडेय के सरकारी आवास पर गई थी ।
सपा विधायक से जांच टीम ने पूछताछ की थी । विधायक ने बताया कि जिस सीट के नीचे से विस्फोटक बरामद हुआ, वहां वह नियमित रूप से बैठते नहीं है। दावा तो यहां तक हो रहा है कि विस्फोटक बरामदगी तिथि के एक दिन पहले भी उस सीट पर बैठने से विधायक ने इन्कार किया। ऐसे में विस्फोटक कहां से आया, इस सवाल का पता लगाने के लिए एटीएस सपा के कुछ और विधायकों से पूछताछ का मन बना रही है।