हिन्द न्यूज़ डेस्क| बाहुबली’ में अपने अभिनय की दम पर करोड़ो दिलों पर राज करने वाले प्रभास को किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं आपको बता दे कि जल्द ही एक्शन मूवी ‘साहो’ में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बॉलीवुड के कई जाने- माने चेहरे भी देखने को मिलेंगे.इस फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड की हसीना यानी श्रद्धा कपूर रोमांस करती हुई नजर आएंगी।
इस फिल्म में श्रद्धा के किरदार को लेकर खुलासा हुआ है.मिड डे में छपी खबर में लिखा कि सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा डबल रोल में दिखेंगी. एक अवतार में वे एक्शन करते हुए नजर आएंगी वही दूसरे अवतार में वे एक डरपोक लड़की का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी.
श्रद्धा कपूर के बाद तीन और बॉलीवुड एक्टर्स को ‘साहो’ में कास्ट किया गया है. जैकी श्रॉफ इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे.इस फिल्म में जैकी के साथ चंकी पांडे और नील नितिन मुकेश भी विलेन का रोल निभाएंगे.इससे पहले जैकी श्रॉफ राम गोपाल वर्मा की ‘सरकार 3’ और चंकी पांडे ‘बेगम जान’ में नेगेटिव रोल में नजर आ चुके है.प्रभास के होम प्रोडक्शन में बन रही एक्शन और ड्रामा फिल्म ‘साहो’ 150 करोड़ रुपये के बजट की इस फिल्म की शूटिंग हिंदी, तमिल और मलयालम में एक साथ होगी.