बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI।पिछले कुछ दिनों से जनपद की कानून व्यवस्था को मानो नजर सी लग गयी है,अभी तक जिले में अपराधों को लेकर अपराधियों की पौ बारह थी वहीं आज कुछ शरारती तत्वों ने शहर की गंगा जमुनी तहजीब को भी तार तार करने की कोशिश की है।ताजा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के क़ानूनगोपुरा में आज बड़ा मंगल का भंडारा चल रहा था और शाम को लगभग 7.30 बजे वहां लगे लाउडस्पीकर की आवाज़ को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये,बताया जाता है कि किसी शख्स ने वहां लगे स्टाल पर रखा प्रसाद उलट दिया जिससे तनाव पैदा हो गया।
मामले की सूचना पाकर जिले के उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अफसरान भी मौके पर पहुंच गये और देखते देखते वहां भारी पुलिस फोर्स इकट्ठा हो गयी।स्थिति को काबू में करने के लिये पी ए सी व अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया।इस सम्बंध में दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है।कुल मिला कर स्थिति नियंत्रण में होनी बताई जा रही है।पुलिस अधीक्षक सहित अन्य बड़े अधिकारी अभी भी मौके पर जमे हुये हैं।