शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- अलीगंज गोला खीरी कस्बे में एक फिलिंग स्टेशन और मालवा ब्रदर्स के स्वामी मंटू रोजाना की तरह अपने पंप से घर बसंतीपुर अपनी ही स्विफ्ट गाड़ी से करीब 9 बजे जा रहे थे लखीमपुर अलीगंज मार्ग पर लखीमपुर की दिशा से आ रहे आयशर ट्रैक्टर जो की डबल ट्राली था उससे ग्राम तेंदुआ मार्ग पर जोरदार भिड़ंत हो गयी बताते है कि ट्रैक्टर काफी स्पीड में था और एक ही लाइट जल रही थी जिसकी वजह से दोनों की जोरदार भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची 100 नम्बर पुलिस ने गम्भीर घायल मंटू को निकाल कर गोला सीएचसी पहुँचाया जहाँ से लख़नऊ ले जाते समय रास्ते में ही मंटू की मौत हो गयी।
आज सुबह मिलनसार स्वाभाव के मंटू की मौत की जानकारी मिलने पर दुर्घटना स्थल पर लोगो का तांता लग गया।
News one india