सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लोनियन पुरवा सुमति इंटरकालेज़ का कुछ ऐसा ही मामला सामने आया ,
सीतापुर के मोहल्ला आजादनगर शांती कन्या इंटरकालेज़ बिना मान्यता प्राप्त के काउंटर साइन टी सी 120 से 200 रूपये प्रधानाध्यापक बच्चो से वसूलते है,
जब इस विषय में बच्चो के माता पिता ने न्यूज़ वन इंडिया के टीम को बताया तो टीम मौके पे पड़ताल किया ।
तो मामला चौका देने वाला सामने आया विद्यालय के सभी बच्चो से 120 से 200 रूपये टी सी काउंटर साइन कराके देते है अगर जो कोई भी नही देता है उसे टी सी नही दी जाती है
जब इस विषय में जिला विद्यालय निरक्षक देवकी सिंह से बात की गई तो उन्होंने तत्काल फोन मिलके प्रधानाचार्य उषा देवी से बात की तो प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरक्षक से कहा की आफिस खर्चा के लिए रूपये लेती हूँ। जिला विद्यालय अधिकारी देवकी सिंह ने तत्काल लेटर जारी कर कार्यवाही करने को आदेश दिया ,
जब एक अधिकारी से प्रधानाचार्य ने इस प्रकार की बात कही तो जिला निरक्षक ने प्रधानाचार्य से कहा आप को क्या सैलरी नही मिलती है तो प्रधानाचार्य उषा देवी ने फोन कट करदिया ।
जब की काउंटर साइन टी सी सरकारी फ़ीस 10 रूपये जमा होती है ,कोई भी अन्य फीस नही लिजाति है’
शांती इंटरकालेज़ और सुमति इंटरकालेज़ आपस में अटैच कर दोनों कालेज चलते है दोनों बच्चो से 120 से 200 रूपये धन उगाही करते है ।