28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​रामपुर मथुरा के पिछड़ेपन को समाप्त किया जाएगा केंद्र की उज्जवला एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में सीतापुर पूरे भारत में प्रथम !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के 

    रामपुर मथुरा के पिछड़ेपन को समाप्त किया जाएगा केंद्र की उज्जवला एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में सीतापुर पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा गांजर में पहली बार केंद्रीय सड़क निधि से सड़क का निर्माण करवाया जाएगा रामपुर मथुरा में शिव कुमार गुप्ता के आवास पर समरसता भोज के अवसर पर  आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में सांसद राजेश वर्मा  ने अपने विचार व्यक्त किए  

    सांसद ने  2019 के चुनाव से पहले पूरे गांजर में सड़कों का जाल बिछाया जाने का संकल्प व्यक्त किया  तथा अपने संबोधन में राजेश वर्मा ने कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि 2022 तक  झुग्गी झोपड़ी मुक्त  भारत का निर्माण किया जाएगा  इसका लाभ सबसे ज्यादा गांजर को मिलेगा क्योंकि यहां पर  अधिकांश लोग झुग्गियों में ही निवास करते हैं  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि  भाजपा में मेरी घर वापसी हुई है यह मेरा पुराना घर है  किसी कारण एक दुर्घटना बस  पूर्व में हमको भाजपा छोड़नी पड़ी थी जिसका मुझे दुख रहा अब पुनः भाजपा में रहकर  योगी और मोदी  की अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करने के लिए हमने पार्टी बदली है  शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि मैं आप लोगों को छोड़कर जाने वाला नहीं हूं जब तक इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास नहीं होगा मैं संघर्षरत रहूंगा  कार्यक्रम को  भाजपा नेता सचिन महरोत्रा, जिला प्रभारी मानसिंह , भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष इंदू सिंह चौहान,  पूर्व मंत्री सजल प्रसाद,,  कमलेश मिश्रा , आशीष मिश्रा , वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पुत्ता सिंह तथा विजय सिंह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट जगदंबा प्रसाद तिवारी ने किया  इस अवसर पर  देवराज तिवारी ,ओमप्रकाश तिवारी , महेंद्र तिवारी ,  पलटू राम ,  पप्पू सिंह  , सत्य प्रकाश लोधी  , रमेश चंद्र मिश्रा  , अजय नाग , रमेश सिंह ,डॉ रामकुमार कश्यप , सतगुरु वर्मा , आदित्य प्रकाश वर्मा  उर्फ कल्लू , रामसेवक वर्मा  , शिवनाथ वर्मा  ,पूर्व प्रधान इस्तियाक अहमद , हसीन खान ,  राम भजन  , रमेश निषाद ,राम विजय निषाद , रामविजय यादव , रामकुमार वर्मा उर्फ अन्ना ,प्रधान कलुआ पुर ,शिवपाल वर्मा ,विनोद अवस्थी ,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के पूर्व मुन्ना जादूगर ने जादू के माध्यम से लोगों को तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी दी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें