28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​रिहा होते ही BJP पर बरसे अखिलेश, कहा- तानाशाही नहीं चलेगी

                    Akhilesh yadav

उत्तर प्रदेश के औरया में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक प्रदीप यादव और सपा कार्यकर्ता की पिटाई का विरोध करने जा रहे औरेया जा रहे अखिलेश यादव को उन्नाव के हसनगंज से पुलिस ने हिरासत में ले लिया और तकरीबन एक घंटे तक हिरासत में रखने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

रिहा होते ही अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि पुलिस के दम पर ये तानाशाही नहीं चलेगी. कृषि विज्ञान केंद्र के बाहर मौजूद पत्रकारों से अखिलेश ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती थी कि जिला पंचायत चुनाव में सपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल हो क्योंकि वे अच्छी तरह से जानते थे कि यहां कोई भी सदस्य उनके पक्ष में नहीं है, इसलिए उन्होंने सपा प्रत्याशी का नामांकन ही नहीं होने दिया।

अखिलेश ने आरोप लगाया कि पूरी मंशा के साथ सपा प्रत्याशी को जिला पंचायत चुनाव में लड़ने से रोका गया है। सरकार सत्ता के बल पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जितना चाहती है इसीलिए मुझे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे से हिरासत में लिया गया। हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। सपा कार्यकर्ताओं ने ओरैया में कोई तोड़फोड़ नहीं की है। पुलिस झूठे मुकदमें में फंसा रहा है। पुलिस के दम पर यह तानाशाही नहीं चलेगी।

बता दें कि अखिलेश यादव लखनऊ एक्सप्रेस वे से औरेया जा रहे थे तभी हसनगंज में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. पुलिस ने उन्हें और सपा कार्यकर्ताओं को करीब एक घंटे तक हिरासत में रखा था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें