रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया।उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में दो शानदार शतक और एक अर्धशतक लगाया।उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और सबसे बड़ी बात इसमे ये रही की रोहित ने इस सीरीज में काफी धेर्य के साथ बल्लेबाजी की और टीम को कई मैचों में अंत तक खेलकर जीत दिलवाया।रोहित ने धोनी और कोहली के साथ मिल कर टीम इंडिया के मध्यक्रम की नाकामी को ज्यादा उजागर नहीं होने दिया और यही वजह थी की मध्यक्रम के बिल्कुल नाकाम रहने के बाद भी भारतीय टीम ने सीरीज में 5-0 की शानदार जीत दर्ज की।
रोहित शर्मा ने इस सीरीज में एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया।रोहित अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनानेवाले बल्लेबाजों की सूचि में नौवें नंबर पर आ गये है।उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोर दिया है।रोहित शर्मा ने अभी तक 161 मैच में 5617 रन बनाए हैं जिनमे उनका रन बनाने का औसत43.20 का रहा है। इसमे कोइ शक नहीं की रोहित जिस तरह से खेल रहे है वे इस सूचि में और भी कई बल्लेबाजों के रिकॉर्ड जरुर तोड़ेंगे। इस सूचि में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी चौथे नंबर पर, जबकि टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली सातवें नंबर पर बरकरार है।