28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परस्थितियों में लटकता हुआ युवक का शव मिला !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।

 

 

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत  ग्रामपंचायत कोथावां के माजरा गनेशपुर निवासी शिवमूर्ति उर्फ छोटू उम्र 18 वर्ष पुत्र नन्हेलाल का शव  संदिग्ध परस्थितियों में गांव से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण की तरफ आम की बाग में आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला

मृतक के बड़े भाई शिवबालक उम्र 24 वर्ष ने बताया कि भाई शिवमूर्ति (3 दिन )रविवार दिनाँक छह अगस्त को सुबह 7 बजे घर से कही चला गया था काफी तलाश की गई । लेकिन कही पता नही चल सका । हम सभी को लगा कि कही चले गए होंगे कुछ दिन बाद वापस जाएंगे पहले भी कई बार ऐसे ही कई बार घर से चले गए लेकिन वापस आ जाते थे मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी और न ही पढ़ाई करता करता था ।घर पर पिता जी के साथ ही रहकर खेती में हाथ बटाता था । बड़ा भाई शिवबालक लखनऊ में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था

आज सुबह हमारे ताऊ तुलाराम नित्यक्रिया करने बाग की तरफ गए हुए थे । तो उनको बाग में आम के पेड़ के पास से बदबू आयी तो उन्होंने पेड़ के पास जाकर देखा तो शिवमूर्ति का शव आम के पर लटक रहा था जिसकी सुचना गांव में व संदना पुलिस को दी  गयी ।जानकारी होते ही ग्रामीण काफी मात्र में मौके पर पहुचे व कुछ समय बाद संदना थाना अध्यक्ष मय फ़ोर्स के मौके पर पहुचे ।

इस सम्बन्ध में संदना थाना अध्यक्ष एस•पी•शुक्ला ने बताया शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें