लखनऊ मे पेट्रोल पम्पों की धाधली को रोकने के लिए एस टी एफ छापे मारी कर रही है। धाधली कर रहे पेट्रोल पम्पों को सीज़ कर रही है। वहीं भाजपा विधायक नीरज बोरा के लखनऊ में तीन पेट्रोल पंप है ।
जहाँ एस टी एफ की छापे मारी से पेट्रोल पम्प के मालिक बदहाल हैं । वही दुसरी तरफ़ विधायक नीरज बोरा के पेट्रोल पंम्पो पेट्रोल लम्बी लाईने लगी है । क्या एस टी एफ को पता है की विधायक नीरज बोरा के पेट्रोल पंप में चिप नहीं लगी है या फिर ये माना जाए कि ये विधायक नीरज बोरा की सत्ता का जलवा है।..