हाल ही में खबर आई थी कि एक पार्टी में सुशांत सिंह राजपूत और सूरज पंचोली दोनों ही मौजूद थे.. जहां सुशांत ने सूरज के साथ कुछ बुरा बर्ताव किया। जब यह बात सलमान के कानों तक पहुंची.. तो उन्होंने सुशांत को बुलाकर जोरदार डांट लगाई।
याद दिला दें कि सूरज पंचोली ने सलमान खान प्रोडक्शन फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। लिहाजा, सलमान उन्हें लेकर काफी पॉजिसिव हैं। बहरहाल, जब सूरज पंचोली से इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया।
Sushant Singh Rajput
सूरज पंचोली ने सीधे कहा- यह सब बकवास है.. झूठ है। इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है। मैं और सुशांत भाई की तरह हैं। सलमान खान ने किसी को नहीं सुनाया.. सुशांत का भी कोई पंगा नहीं है। हम अक्सर मुलाकात करते हैं।
हम्मम.. यानि की सूरज पंचोली ने एक मिनट में ही सारी अफवाहों को शांत कर दिया। खैर, इस खबर से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बेहद खुश होंगे।