28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​सरकार की मंसा पर पानी फेर रहा विजली विभाग लगभग बीस दिन से खराब ट्रान्सफारमर !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में

अधिकारी जान कर अनजान ।

महोली / सीतापुर विकास खण्ड पिसावां क्षेत्र के बरमहुली गांव में लगभग एक महीने से बिजली का ट्रासफार्मर जल गया जिस से ग्रमीणों को बिजली नही  मिल रही

मिली जानकारी के अनुसार ब्रम्होली गांव में एक महीने से टांसफार्मर जल जाने से गांव में बिजली नही आ रही है ग्रामीणों ने  बताया कि टांसफार्मर जल जाने की सूचना कई बार विधुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी जिसके बाबजूद अभी तक टांसफार्मर नही बदला गया है पूरे गांव में अंधेरा रहता है अंधेरे में चोर उच्चको का भी डर बना रहता है ग्रामीणों ने टांसफार्मर बदलने की मांग की है आशीष गुप्ता,रवींद्र मिश्रा,गोपाल मिश्रा, गुड्डू गुप्ता,शरद गुप्ता आदि
टीवी सहित बिजली से चलने वाले सारे उपकरण बने शोपीस

मोबाइल चार्जिंग के लिए सैकड़ो लोग आतें हैं पिसावां

बिजली विभाग के जेई का गैर जिम्मेदाराना बयान

बिल नही तो बिजली नही

बिल जमा करने वाले सैकड़ो उपभोक्ता भी परेशान

ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त दी आंदोलन की चेतावनी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें